महज 15 मिनट के चार्ज पर यह 150km चलेगी की रेंज ऑफर करेगी। इसमें 500 लीटर का boot स्पेस दिया है।
Tata CURVV EV में बड़ी बैटरी पैक दिया है। इसमें 45kWh और 55kWh बैटरी का ऑप्शन मिलता है जो क्रमशः 502km और 585km की रेंज ऑफर करता है।
इसमें 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, डिस्क ब्रेक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स मिलते हैं।
CURVV EV की कीमत 17.49 रुपये से लेकर 21.99 रुपये तक जाती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला MG ZS EV से होगा जिसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से लेकर 25.44 लाख रुपये तक जाती है।